¡Sorpréndeme!

Modi Government Gift To Farmer: नए साल पर किसानों मोदी सरकार का तोहफा | वनइंडिया हिंदी #Shorts

2025-01-01 67 Dailymotion

नया साल शुरू होते ही मोदी सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंडीमंडल (Cabinet Meeting) की एक बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी। जिसमें कुल 59515.71 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इसके साथ ही सरकार ने डीएपी खाद की कीमतों में भी कमी की है। DAP बनाने वाली कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी के अतिरिक्त सरकार वित्तीय मदद भी देगी.सुनिए क्या बताया केंद्रीय मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने

#ModiGovernment #Farmers #FertilizerSubsidy #AshwiniVaishnaw #modicabinet #kisanyojanastatus #modicabinetdecision